Tuesday, March 03, 2009

आपको कौन सी आइस क्रीम पसंद है ?


क्या आपको आइस क्रीम पसंद है ? मुझे बहुत पसंद है ...दीवानगी की हद तक ..इस के बारे में सोचते ही बस दिल बैचेन सा होने लगता है मेरा ..मुझे करीब से जानने वाले मेरी इस कमजोरी से बहुत अच्छे से वाकिफ हैं ...और मैं भी दिल चाहता है के एक डायलाग के तर्ज़ पर कि ""हम केक खाने के लिए कहीं भी जा सकते हैं ""..तो मैं भी बटर स्काच आइस क्रीम खाने कहीं भी ,किसी भी वक़्त जा सकती हूँ :) कहीं भी घूमने गयीं हूँ वहां के आइस क्रीम स्थान याद हैं चाहे वह अहमदाबाद का यू एस पिज्जा हो या देहरादून का आइस क्रीम शॉप घंटा घर के पास वाला :) खैर यह तो मेरी पसंद की बात है ..अलग अलग फ्लेवर में सजी बनी यह आइस क्रीम दिल को खूब भाती है ॥पर आपको कौन सा फ्लेवर पसंद है ..इस से आपके व्यक्तितव का भी पता चल सकता है ।यह रोचक तथ्य मैंने कल ही एक जगह पढ़ के जाना ...जैसे .. कि

जिन लोगों को बनाना यानी केले का फ्लेवर पसंद है वह किसी भी क्षेत्र में अपने आप से अधिक अधिक उम्मीद रखते हैं ..इनका अपने परिवार से अधिक जुडाव होता है और इनसे दूसरे लोग प्रेरणा भी लेते हैं ...

चाकलेट फ्लेवर पसंद करने वाले लोग मनमोजी होते हैं ..इनके व्यवहार और आदतों से सभी लोग आकर्षित होते हैं साथ ही इन्हें पसंद भी करते हैं ...यह लोग व्यवाहरिक रूप से रचनात्मक प्रवति वाले भी होते हैं

स्ट्राबेरी फ्लेवर पसंद करने वाले लोग व्यवहार से शर्मीले .संकोची .और अपने आप में खोये रहने वाले होते हैं ..इन्हें किसी का मेल जोल कम ही पसंद आता है .

जिन्हें बटर स्काच फ्लेवर पसंद है ..वह स्वभाव से उत्साही होते हैं ..अपन साथ साथ वे दूसरों की देखभाल भी करते हैं ..ऐसे लोग चुनोतियों को स्वीकार करने में भी आगे होते हैं ..

चाकलेट चिप्स फ्लेवर पसंद करने वाले लोगों का ज़िन्दगी के प्रति महत्वाकांक्षी रवैया होता है ,यह व्यवहार से भले एवं प्रतियोगी किस्म के होते हैं ...

अब आप खुद देखिये की आपको कौन सा फ्लेवर पसंद है और क्या आप के फ्लेवर से हिसाब से आप के बारे में सही बताता है ...इन्तजार रहेगा जानने का ॥:) और सही निकला तो अभी जा के आप अपनी पसंद की आइस क्रीम खाइए ;)

42 comments:

Anonymous said...

बहुत अच्छी... वैसे मुझे तो कसाटा ओर ट्रुट्री फ्रुट्री पसंद है..

Shikha Deepak said...

ह्म्म्म!!!!! हमें भी बटर स्कॉच बहुत पसंद है या यूँ कहें की कमजोरी है। अपने बारे में तो कह सकते हैं की आपकी लिस्ट काफी हद तक सही है।

Anonymous said...

hame vanila choclate,aur kasata bhati hai:),icecream aur swbhav badhiya:)

अभिषेक मिश्र said...

हाँ खान-पान की आदतों से व्यवहार का संकेत तो मिलता है, मगर icecrem के बारे में कोई खास पसन्द न होने के कारण कुछ न कहना ही ठीक होगा.

सुशील छौक्कर said...

रंजू जी हमने तो ये नाम आज ही सुने है। शायद हमारी मैडम जी को ये पता हो। वो जरुर दीवानी है आईसक्रीम की। किसी शादी में जाऐगी तो पहले आईसक्रीम ढूढेगी बाकी खाना बाद में। लगता है हमें ये खानी पडेगी। जब ही बताऐगे इनका टेस्ट। वैसे सोफ्टी अच्छी लगती 7 रुपये वाली।

आशीष खण्डेलवाल (Ashish Khandelwal) said...

मेरे ख्याल से तो आइसक्रीम दो ही तरह की होती हैं-- अच्छी या फिर बहुत अच्छी..

Anonymous said...

हमारा वाला फ्लेवर इसमें नहीं है
हमें तो रशियन काकटेल पसंद है वैसे बटर स्काच भी पसंद है

Udan Tashtari said...

मेरी पहली पसंद-बटर स्कॉच विथ केरामेल और उसके बाद टूटी फ्रूटी. :)

कुछ न मिले तो बटर अलग करके सिर्फ स्कॉच-टॉप चवायइस. :)

रश्मि प्रभा... said...

mango flavour pasand hai,ab?

अनिल कान्त said...

ये तरीका भी पसंद आया

P.N. Subramanian said...

हमारी पसंद भी बटर स्काच ही है. लेकिन मना करते हैं घर वाले.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

रंजना जी, किस चीज का नाम ले लिया। गाहे बगाहे, मौका मिलते ही जी को ढंड़क पहुंचा लेते हैं। पर वह पुराने दिन नहीं भूलते दिल्ली के जब दिसम्बर की कड़कड़ाती सर्दियों में जिरह-बख्तर से लैस हो कर इस नामुराद (प्यार से कहा है) चीज का स्वाद लिया जाता था। वैसे मुझे कुल्फी भी बहुत पसंद है।

Vinay said...

मुझे तो चोको बार पसंद है


---
चाँद, बादल और शाम

Arvind Mishra said...

और मेरी तरह अब कसाटा और बटर स्काच को टा टा कर ब्लैक करेंट पर आ टिकने वाले ?

सिटीजन said...

रंजना जी ये तो कुल्फी खाने का भविष्यफल है . जिस तरह की कुल्फी खायेंगे उस तरह का भविष्य फल होगा . वैसे मुझे डि न शाँ बहुत पसंद है . पढ़कर जानकर बहुत अच्चा लगा . आभार

प्रवीण त्रिवेदी said...

पसंद तो आइसक्रीम हमें भी बहुत है ........और उसमे भी बटर स्कोच सबसे ज्यादा!!

पर आइसक्रीम की पसंद से जुडी यह जानकारी ...पहली बार ही मालूम चली !!

Unknown said...

हम केक खाने के लिए कहीं भी जा सकते हैं ""..तो मैं भी बटर स्काच आइस क्रीम खाने कहीं भी ,किसी भी वक़्त जा सकती हूँ

....to aayiyan ratlam(m.p.). ham aapka swagat karaten hai.

mai bahoot kam khata hoon. aaj hi khane ki iccha ho aayi hai

Anonymous said...

mujhe to butter scoth pasand hai and vanilla

pallavi trivedi said...

i love chocolate flavour....yummy.

विजय तिवारी " किसलय " said...

रंजना जी
क्या बात है, नये अंदाज में अपने बारे में जानने का अच्छा तरीका है
- विजय

Nitish Raj said...

ये मैंने भी कहीं पढ़ा था और वैसे तो कोई सी भी आईस्क्रीम चलेगी पर हां बटर स्कॉच में बात ही कुछ और है साथ ही केक के बारें में कहूं तो चॉकलेट। पहले बहुत खाता था पर अब काफी कम हो गया है।

राज भाटिय़ा said...

भाई हम भारत मे तो आईस खाते ही बिमार हो जाते है, इस लिये भारत मे तो आप को खिला नही सकते, ऎसा करे झटपट आप हमारे यहा आ जाये, फ़िर देखे कितने फ़लेवर मै मिलती है आईस... वेसे आईस आदमी को मोटा भी करती है,
धन्यवाद

Alpana Verma said...

bahut jyada crazy to nahin hun Ice cream ki..aur thodi bahut pasnd hai wo aap ki list mein nahin hai..Chikooo flavour without egg ice cream....ya phir...coffee flavour ..Ab kya karen!

अनूप शुक्ल said...

आपको कौन सी आइस क्रीम पसंद है ? जो आप खिला दें! :)

Manvinder said...

मुझे तो कसाटा ओर ट्रुट्री फ्रुट्री पसंद है..आपको कौन सी आइस क्रीम पसंद है ?

seema gupta said...

I am also mad after बटर स्काच फ्लेवर only and no other option.."

regards

Himanshu Pandey said...

आशीष जी की बात में दम है। वैसे मैं आइसक्रीम बहुत ही कम खाता हूं, और खाता हूं तो चाकलेट फ्लेवर.

Puja Upadhyay said...

hamein to icecream sunday pasand hai...chocolate, strawberry vanila, pineapple...sab mila jula...lekh padh kar apne bare me confused hoon...kis category me aaungi?

दिगम्बर नासवा said...

I feel sad, because I only like caramel and nothing is mentioned about that.
please let me know, if you know anything about caramel.

दिगम्बर नासवा said...

I feel sad, because I only like caramel and nothing is mentioned about that.
please let me know, if you know anything about caramel.

ghughutibasuti said...

रोचक जानकारी है। अपनी पसन्द तो तब बताएँगे जब आप खिलाने वाली होंगी।
घुघूती बासूती

Mohinder56 said...

अगर बजट आपका है तो हम कसाटा और बटर स्काच से काम चला लेंगे... मुंह में पानी आ रहा है... जबाब जल्दी दें

Anonymous said...

ब्‍लेक करंट। जी हां! इसका जबाव नहीं।...और आइसक्रीम खाने का सबसे ज्‍यादा मजा दिसंबर/जनवरी में मसूरी, नैनीताल या शिमला में शाम ढलने पर।

vandana gupta said...

kya baat hai ranjana ji........aapne to moonh mein pani la diya.........ab kya kahein .....pahle to ice-cream khayenge phir batayenge kaun si pasand hai..............chalo aap bhi hamare sath........ek ek ice-cream ho jaye.

Anonymous said...

वैसे आइसक्रीम मैं उतनी खाता नही कि पसंद ना पसंद में आये लेकिन संडे मंडे टाईप ज्यादा यमी होती हैं।

संगीता पुरी said...

खान पान और रहन सहन से सामनेवाले के स्‍वभाव को जाना जा सकता है .... यह तो मालूम था ... पर किसी की प्रकृति और स्‍वभाव जाने की इस नई विधा की जानकारी मुझे नहीं थी .... आपको कहां से मिली यह जानकारी ... यदि और भी हो तो अवश्‍य उपलब्‍ध कराएं।

डॉ .अनुराग said...

बटर स्कोच ..थिक शेक....अहेम्दाबाद के रेलवे स्टेशन का या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर.

गौतम राजऋषि said...

"देहरादून का घंटा-घर..." आप कब थी यहाँ?
मैं एकदम सते हूँ इस घंटा-घर से

और हाँ मेरी पसंद सिर्फ और सिर्फ वेनिला....

राजीव तनेजा said...

अपुन को तो बस बटर स्कॉच है भाता

जब रोग ये लग जाता तो मोटापा खुल के बाहर है आता

Smart Indian said...

रंजना जी, अब हम तो कुल्फी में ही खुश रहने वाले जीव हैं, जिलेटिन तो नहीं होता है न.

Science Bloggers Association said...

अरे वाह, क्‍या बात है। और जहॉं तक आइस्‍क्रीम की बात है, तो जो भी आइसक्रीम फ्री में खाने को मिल जाए, हमें तो वो ही पसंद है।

सही कहा न।

Asha Joglekar said...

वाह जी वाह आइसक्रीम खाइये साथ ही अपना स्वभाव भी जानिये बडी दूर की कौडी लाईं है आप ।