Tuesday, October 20, 2009

दुनिया अजब गजब

क्या आप जानते हैं कि कहने को तो सब जीव जंतु के खून का रंग लाल होता है पर टिड्डी एक ऐसा कीट है जिसका रक्त का रंग सफ़ेद होता है ..

तितली की स्वाद ग्रंथि उसके पिछले पैरों में होती है

हाथी के दांत दो या तीन बार नहीं पूरे जीवन काल में यह छः बार निकलते हैं
शहद आपको अच्छा लगता है पर इसको इकठ्ठा करने में सिर्फ़ एक पाउंड शहद बनाने में बीस लाख फूलों से पराग इकठ्ठा करती है मधुमखी.... कितनी मेहनत का काम है

खटमल तीन सालों तक बिना भोजन किए जीवित रह सकता है .क्या यह किसी और के लिए संभव है किसी भी पक्षी का दसवां अंडा सभी नौ अण्डों से बड़ा होता है यह बहुत बार देखा गया है ..

सभी
पक्षी पेड़ पोधों के साथ धरती पर बैठते उड़ते रहते हैं ..पर हीरल चिडिया एक ऐसी चिडिया है जो कभी भी किसी भी अवस्था में कहीं नही बैठती है और चलते चलते इंसान की बात ..

क्या
आप जानते हैं कि फ्रांसीसी लोगो का प्रिय भोजन है मेंढक की टाँगे ...फ्रांस को अपनी खपत का अधिकतर भाग आयत करना पड़ता है.... बीते दशक में सम्पूर्ण यूरोप में ६२०० तन मेढक की टाँगे आयत की गयीं... इस में ४४ % फ्रांस ४२% बेल्जियम और लक्ज्म बर्ग और १४% इटली द्वारा खरीदी गयीं ..और बाकी तुर्की .चीन एनी देश से भी फ्रांस ३००० से ४००० टन मेढक की टाँगे आयत करता है अकेले भारत वर्ष ने सिर्फ़ १९८१ में साढ़े चार हजार टन मेढक की टाँगे निर्यात करी थी ..जिनसे हमें लगभग एक करोड़ डालर की विदेशी मुद्रा मिली थी ..यह निर्यातइतना बढ़ गया था कि कोलकाता के आस पास के क्षेत्रं से मेंडक के समूल नस्त हो गए थे और अंत में १९८७ में देश में मेंढक की टांगो के निर्यात पर रोक लगानी पड़ी

अब जर्मनी और अन्य देश यह सुझाव दे रहे हैं कि कुछ विशेष जाती के मेंढक को जातियीं को सरंक्षित घोषित कर दिया जाए नही तो यह जातियाँ विश्व से लुप्त हो जायेगी....तोबा कुछ भी खातें है कुछ लोग :)

31 comments:

सदा said...

यह दुनिया तो है ही अजब-गजब,पर आपकी यह जानकारी बेहद रोचक एवं ज्ञानवर्धक जिसके लिये आपका आभार ।

अजय कुमार said...

सारगर्भित लेख और ज्ञानवर्धन के लिए आभार

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

yeh azab-gazab jaankaari bahut achchi lagi...... behad rochak aur knowledgable.....

Thanx for sharing........

PN Subramanian said...

सच कहू तो हमें बड़ा ज्ञानवर्धन हुआ. उस चिडिया के क्या कहने जो कहीं बैठता ही नहीं. आभार आपका.

ओम आर्य said...

बहुत ही रोचक है आपकी जानकारी........

दिगम्बर नासवा said...

बहुत हो रोचक जानकारी दी है आपने ...........ये हीरल चिडिया भी कमाल की है ........ बहुत बहुत आभार

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

गज़ब

Abhishek Ojha said...

मेंढक ! ओह ! इतना भी क्या दबा के खाना की प्रजाति ही साफ़ हो जाए :)
हाथी के दिखाने वाले दांत तो एक बार ही निकलते हैं न? या वो भी छः बार?

rashmi ravija said...

बहुत ही अच्छी जानकारी मिली...शेयर करने के लिए धन्यवाद

वाणी गीत said...

रोचक जानकारी ....!!

vandana gupta said...

rochak jankari.........shukriya

अनिल कान्त said...

अजब-गजब बातें जानने को मिली
अच्छा लगा

M VERMA said...

ज्ञानवर्धन हुआ

Unknown said...

रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी!

Alpana Verma said...

bahut hi rochak jaankari milin.gyanvardhan hua.
mendhak ka chitr bahut badhiya laga..:)

-bahut hi sundar prastuti bhi.

ek baat janNa chahungee...:

हीरल चिडिया ka scientific naam kya hai?
aur uski kul average umr kya hoti hai?

Udan Tashtari said...

रोचक जानकारी...



भारत ने निर्यात की होंगी..आयात नहीं. उसे ठीक कर लें उपर.

रंजू भाटिया said...

@समीर जी शुक्रिया ठीक कर लिया है

@ अल्पना जी इसके लिए मुझे भी अरविन्द जी की मदद लेनी होगी ..बहुत अधिक जानकारी नहीं मिल पायी इस के बारे में ..शुक्रिया

Arvind Mishra said...

रोचक

दिनेशराय द्विवेदी said...

आप ने तो जानकारियों का खजाना परोस दिया। दसवें अंडे की तरह दशम ग्रह (जामाता) भी सब से बड़ा होता है।

प्रिया said...

is jaankari ka shukriya

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

baap re that means ki khatmal ko bhookh se maar pana mushkil hi nahi namumkin hai.. :)

aur ranjana ji, kuch to log khayenge, logon ka kaam hai khana... :) bechare medhak ko bhi nahi choda :P

शरद कोकास said...

अब हम बाज़ार जायेंगे तो मुर्गी का दसवा अंडा मांगेंगे ।

सुशील छौक्कर said...

एक से एक बेहतरीन जानकारी।

Mishra Pankaj said...

ज्ञानवर्धन के लिए आभार

Sudhir (सुधीर) said...

बेहद रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारी!!

निर्मला कपिला said...

बहुत रोचक जानकारी है। धन्यवाद्

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बेहद रोचक जानकारी......
वाकई ये दुनिया बडी अजब गजब है!!

Piyush said...

धन्यवाद

Piyush said...

धन्यवाद जी

priyanka said...

Very impressing

Anonymous said...

It is amazing yarr
i like that